TAFCOP Portal: वर्तमान समय में मोबाइल फोन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है हर उम्र के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सिम कार्ड की जरूरत भी लोगों को अधिक है। यदि कोई व्यक्ति सिम कार्ड खरीदता है और अपने आधार कार्ड से वेरीफाई करवाता है तो सिम डिस्ट्रीब्यूटर उस व्यक्ति के आईडी का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है वह उस आईडी से और भी सिम कार्ड Active कर सकता है जिसे फर्जी सिम कार्ड कहा जाता है। इस फर्जी सिम से वह अपराध या धोखाधड़ी जैसे कार्य कर सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने TAFCOP Portal को लॉन्च किया है।
इस पोर्टल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख के माध्यम से हमने TAFCOP Portal क्या है, Portal के उद्देश्य, TAFCOP Portal Login, लाभ एवं विशेषता को विस्तार पूर्वक बताया है।

TAFCOP Portal क्या है?
भारतीय दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा TAFCOP Portal को लांच किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से आप के नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ऐसे सिम कार्ड जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं या कोई और आपके नाम से सिम कार्ड चला रहा है ऐसे सिम कार्ड को बंद करवाया जा सकता है। फर्जी सिम कार्ड से हो रहे धोखाधड़ी से बचने के लिए यह पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल की शुरुआत सर्वप्रथम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में किया गया था लेकिन अब यह भारत के कई राज्यों में उपयोग हो रहा है।
TAFCOP Portal Key Highlights
पोर्टल का नाम | TAFCOP Portal |
विभाग | भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा (Department of Telecommunications) |
वर्ष | 2023 |
फुल फॉर्म | टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन |
लाभार्थी | देश के सभी मोबाइल यूजर |
उद्देश्य | फर्जी सिम कार्ड से हो रहे धोखाधड़ी को रोकना |
वेबसाइट | https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ |
TAFCOP Portal के उद्देश्य
TAFCOP Portal का मुख्य उद्देश्य देश में फर्जी सिम कार्ड से हो रहे धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाना है एवं नागरिकों को जागरूक कराना है ताकि वह ऐसे धोखाधड़ी में ना फंस जाए और अपने नाम के सिम कार्ड को सुरक्षित कर सके।
Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
इस पोर्टल की शुरूआत भारतीय दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा किया गया है। इस पोर्टल का फुल फॉर्म टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन है।
TAFCOP Portal के लाभ एवं विशेषताएं
Department of Telecommunications के द्वारा शुरू की गई TAFCOP Portal मोबाइल यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं और इसके अनेकों फायदे हैं। कुछ प्रमुख लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं-
- TAFCOP Portal की शुरुआत भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू की गई है।
- भारतीय दूरसंचार विभाग के अनुसार एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड लिया जा सकता है।
- इस पोर्टल के सहायता से फर्जी सिम से हो रहे धोखाधड़ी पर रोक लगाया जा सकता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं इसका पता लगाया जा सकता है अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड चालू है तो आपको एक एसएमएस भेजी जाएगी।।
- धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में लोग पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया आसान व सुविधाजनक है इस पोर्टल में शिकायत कर अपनी शिकायत स्थिति को भी देख सकते हैं शिकायत दर्ज करने पर एक टिकट आईडी जनरेट होती है जिसका उपयोग शिकायत की स्थिति जानने में किया जाएगा।
- जिस नंबर का उपयोग नहीं कर रहे हैं उस सिम कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी।
- पोर्टल पर लॉगिन करके अपने नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं उसका पता लगाया जा सकता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से फर्जी सिम का चलन बंद किया जा सकता है।
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2023
TAFCOP Portal का लाभ किसको मिलेगा
शुरुआत में इस पोर्टल की सेवा को परीक्षण के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य में शुरू किया गया था। परंतु अब इस पोर्टल की सेवा अन्य राज्यों में भी शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल की सेवा का विस्तार चंडीगढ़, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, नागालैंड, मणिपुर, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षदीप और पांडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेश और इसके अलावा केरल, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों तक किया गया है।
जिन राज्यों में पोर्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के लोगों द्वारा Login करने पर भी Login नहीं होगा।
TAFCOP Portal पर Login कैसे करें
यदि आप अपने नाम पर Active सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो TAFCOP Portal पर Login करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस Portal में Login करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं।
- सर्वप्रथम आपको TAFCOP (Department of Telecommunications) की वेबसाइट पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Enter Your Mobile Number विकल्प पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Request OTP के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी का प्रयोग आप लॉगइन करने के लिए करेंगे।
- आपके सामने अब ओटीपी डालने का ऑप्शन आएगा वहां ओटीपी दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी डालने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।
- अब इस पोर्टल पर आपको वह सारे सिम कार्ड नंबर दिखाए जाएंगे जो आपके आधार कार्ड से Verify किए गए हैं।
- Report विकल्प पर क्लिक करने पर आपको उस सिम कार्ड नंबर की स्थिति दिखाई देगी।
फर्जी सिम कार्ड Active हो तो रिपोर्ट कैसे करें?
पोर्टल पर Login करने के बाद यदि आपके नाम से कोई फर्जी सिम कार्ड नंबर मिलता है जिसे आप उपयोग नहीं करते इस स्थिति में आप उस फर्जी सिम कार्ड नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-
- फर्जी सिम कार्ड नंबर को पहचानने के बाद उस नंबर के सामने आपको एक चेक बॉक्स विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे उनमें से किसी एक विकल्प को चुने।
- यदि यह नंबर आपके द्वारा चालू नहीं किया गया है तो आप This is Not My Number के विकल्प को चुन सकते हैं और अगर यह नंबर आपके द्वारा जारी किया गया है लेकिन आपको इस नंबर की जरूरत नहीं है तो आप Not Required के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपका रिपोर्ट सबमिट हो चुका है।
आपको एसएमएस के द्वारा रिपोर्ट आईडी संख्या भेजी जाएगी। इस आईडी को सुरक्षित रखें इस आईडी की मदद से आप रिपोर्ट की स्थिति को देख सकते हैं।
रिपोर्ट की स्थिति कैसे चेक करें?
फर्जी सिम कार्ड के रिपोर्ट करने के बाद यदि आपको रिपोर्ट की स्थिति चेक करनी है तो इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर Login करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद आपको रिक्वेस्ट ट्रैकिंग बॉक्स दिखाई देगा।
- वहां अपना रिपोर्ट आईडी संख्या दर्ज करें। (जो आपको रिपोर्ट दर्ज करने पर एसएमएस द्वारा प्राप्त हुआ था)
- अब आपको ट्रैक बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी रिपोर्ट की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी।
FAQ: TAFCOP Portal
Q: TAFCOP Portal क्या है?
Ans : इस पोर्टल की सहायता से आप के नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ऐसे सिम कार्ड जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं या कोई और आपके नाम से सिम कार्ड चला रहा है ऐसे सिम कार्ड को बंद करवाया जा सकता है।
Q: एक आधार कार्ड में कितने सिम कार्ड खरीदें जा सकते हैं?
Ans : एक आधार कार्ड में 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं।
Q: TAFCOP Portal के उद्देश्य क्या है?
Ans : TAFCOP Portal का मुख्य उद्देश्य देश में फर्जी सिम कार्ड से हो रहे धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाना है एवं नागरिकों को जागरूक कराना है ताकि वह ऐसे धोखाधड़ी में ना फंस जाए और अपने नाम के सिम कार्ड को सुरक्षित कर सके।
Q: मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम रजिस्टर हैं कैसे पता करें?
Ans : इसके लिए आपको TAFCOP Portal पर अपने मोबाइल नंबर से Login करना होगा। Login करने के बाद आपके आधार कार्ड पर जितनी भी सिम रजिस्टर है वह आपको दिख जाएगी।
इसे भी पढ़ें
- PM YASASVI Scholarship Scheme Registration
- PM Kisan Tractor Yojana
- Nrega Job Card list 2023
- Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
- स्वदेश स्किल कार्ड 2023
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023
- अमृत भारत स्टेशन योजना
- युवा संगम पंजीकरण पोर्टल 2023
इस लेख के माध्यम से हमने TAFCOP Portal से संबंधित सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं।
ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।