SSSMID समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2023 (samagra.gov.in) SSSMID Search By Name

4.9/5 - (98 votes)

SSSMID Search By Name: Samagra ID मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल आईडी है जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिक सरकार की योजनाओं से अवगत हो सकेंगे और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक अपना समग्र आईडी बना सकते हैं और इसे अपने नाम से भी सर्च करके देख सकते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से SSSMID Search By Name से संबंधित जानकारियां प्रदान करेंगे इस लेख के अंतर्गत हमने एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें?, मोबाइल नंबर से SSSMID कैसे पता करें? आदि को विस्तारपूर्वक बताया है सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

SSSMID Search By Name
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

SSSMID Search By Name

SSSMID पूरा नाम Samgra Samajik Suraksha Mission Identity Document है इसे Samagra Portal के नाम से भी जाना जाता है। Samagra ID मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को दो प्रकार का समग्र आईडी बनाना होता है पहला परिवार समग्र आईडी (Family Samagra ID) जो कि 8 अंको का होता है तथा दूसरा सदस्य समग्र आईडी (Member Samagra ID) जिसमे की 9 अंक होता है।

जो भी नागरिक समग्र पोर्टल में पंजीकृत हैं वे अपने नाम से ही समग्र आईडी को सर्च कर सकते हैं समग्र आईडी को सर्च करने के बाद सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं यदि आप नाम से समग्र आईडी सर्च करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया हमने इस लेख के माध्यम से दी है।

समग्र आईडी अप्लाई कैसे करें? (Mp Samagra Portal Apply)Mp Samagra Portal में E-Kyc कैसे करें?
Samagra Portal E-KYC status कैसे चेक करें?SSSM ID Download कैसे करें?

Highlights: SSSMID Search By Name

आर्टिकलSSSMID Search By Name (नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें)
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमाज कल्याण विभाग
राज्यमध्य प्रदेश
वर्ष2023
उद्देश्यसभी शासकीय योजनावों को एक विभाग से जोड़ना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभसरकार द्वारा जारी योजनावों का लाभ लेना
अधिकारी वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/

SSSMID Search By Name | नाम से समग्र आईडी कैसे देखें

अपने नाम से समग्र आईडी देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है आप इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने नाम से समग्र आईडी देख सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको SSSMID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” का विकल्प दिखाई देगा (जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है) वहां क्लिक करें।
SSSMID Search By Name
  • क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में नीचे जाने पर आपको समग्र आईडी देखने के कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। (जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है)
SSSMID Search By Name
  • यहां आपको तीसरे विकल्प “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जाएगा। (जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है)
SSSMID Search By Name
  • यहां आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारियां जैसे – जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, सरनेम, ग्राम पंचायत / ज़ोन, ग्राम / वार्ड को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और खोजे के बटन पर क्लिक कर देना।
  • आपके सामने आपकी समग्र आईडी से संबंधित सारी जानकारियां हो जाएगी।

इस प्रकार आप अपने नाम से समग्र आईडी देख सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मोबाइल नंबर से Samagra ID कैसे पता करें?

यदि आप मोबाइल नंबर से SSSMID देखना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है आप इस प्रक्रिया को ए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके मोबाइल नंबर से SSSMID देख सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको SSSMID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको समग्र आईडी जाने के सेक्शन में मोबाइल नंबर से के विकल्प पर क्लिक करना है।
SSSMID Search By Name
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई जानकारियां जैसे – सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को दर्ज करें।
SSSMID Search By Name
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करके देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • करते आपके सामने समग्र आईडी से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी।

Samagra ID से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम क्या है? (sssm id kya hoti hai)
SSSMID से जुडी लेटेस्ट अपडेट
SSSM ID का उद्देश्य
समग्र पोर्टल के लाभ
Samagra Portal Mp के आवश्यक दस्तावेज
SSSMID कार्ड क्या है?
Type of Samagra Portal ID (समग्र आईडी के प्रकार)
समग्र आईडी अप्लाई कैसे करें? (Mp Samagra Portal Apply)
Mp Samagra Portal में E-Kyc कैसे करें?
Samagra Portal E-KYC status कैसे चेक करें?
SSSM ID Download कैसे करें?
समग्र पोर्टल पर अपना प्रोफाइल अपडेट कैसे करें?
नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड कैसे खोजें?
नवीन / अस्थाई परिवार / सदस्य कैसे खोजें?

MP Samagra Portal Helpline Number

यदि आपको MP Samagra ID से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है या आपको कोई समस्या आ रही है तो आप समग्र पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन की सहायता ले सकते हैं। सहायता प्राप्त करने के लिए आपको पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको संपर्क का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें अब आपके सामने हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी, और पता दिखेगा आप यहां से संपर्क कर सकते हैं।

Helpline number – 0755- 2700800
Email ID – md.samagra@mp.gov.in
Address – एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, 74, मैदा मिल के सामने, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462004

FAQ: Samagra ID से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Q: नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?

Ans : नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी विकल्प पर क्लिक करें >> नीचे स्क्रॉल करें और परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करें के विकल्प पर क्लिक करें >> फॉर्म में सारी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें और खोजे के विकल्प पर क्लिक करें >> अब आप अपने समग्र आईडी देख सकते हैं।

Q: मैं अपनी समग्र आईडी कैसे ढूंढ सकता हूं?

Ans : अपनी समग्र आईडी अपने नाम अपने मोबाइल नंबर या परिवार समग्र आईडी से निकाल सकते हैं इसके प्रक्रिया हमने इस लेख के माध्यम से आपको बता दी है।

Q: नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है ?

Ans : नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है।

Q: समग्र आईडी बनवाने के लिए हमें क्या करना होगा ?

Ans : समग्र आईडी बनाने के लिए आपको पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q: SSSMID हेल्पलाईन नम्बर क्या है?

Ans : SSSMID अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए SSSMID की हेल्पलाइन नंबर 0755- 2558391 है

इसे भी पढ़े

इस लेख के माध्यम से हमने SSSMID से संबंधित सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं। योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों मैं एक College स्टूडेंट हूं और मुझे आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सभी रीडर्स को सही और हिंदी सरल भाषा में जानकारी देने का प्रयास करता हूं।

Leave a Comment