Mukhyamantri Gram Gadi Yojana: आज हम इस लेख में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Mukhyamantri Gram Gadi Yojana ) के बारे में जानेंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए ग्राम गाड़ी योजना ( Gram Gadi Yojana ) को चलाने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार उन ग्रामीण क्षेत्र तक वाहन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे जहां राज्य निवासियों को वाहन के लिए कई किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है। ऐसा करने से झारखंड में रहने वाले निवासियों को पैदल चलकर दूर तक जाना नहीं पड़ेगा जिससे उसकी समय की भी बचत होगी। ऐसा करने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को बहुत मदद मिलेगी।
यदि आप मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के बारे में जानना चाहते हैं या इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ( Mukhyamantri Gram Gadi Yojana ) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान किया है। जैसे – ग्राम गाड़ी योजना क्या है, आदि सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है।

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana 2023
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Mukhyamantri Gram Gadi Yojana ) के माध्यम से झारखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्र में सेवा उपलब्ध रहेगी। इस योजना के माध्यम से सफर करने वाला व्यक्ति अपने स्थान पर कम समय में और बिना कोई कठिनाई के पहुंच पाएगा।
इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर, किसान और शहर में पढ़ने वाले छात्र/ छात्रा को सफर करने में काफी मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से गांव की छात्र-छात्राएं शहर में पढ़ने वाले को आने जाने में आसानी होगी।इस योजना के तहत चलने वाली वाहन पर विभिन्न नागरिकों को 50% से 100% तक किराया में छूट मिलेगी। इस योजना में झारखंड सरकार ने पहला चरण में ही 500 वाहन को इस योजना के लिए तैयार किया गया ।
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana Jharkhand Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन की सुविधा |
शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
विवाह | परिवहन विभाग झारखंड |
राज्य | झारखंड |
साल | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
बजट राशि | 4 करोड़ रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही लॉन्च हो जाएगा |
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana क्या है ?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से झारखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्र में गाड़ी चलेगी। जिससे राज्य के लोगों को सफर करने में आसानी होगी । इस योजना के लिए वाहन मालिक के हितों वह भी ध्यान में रखा जाएगा ताकि यात्रा में शामिल किए जाने वाले वाहन का नुकसान ना हो और यात्रा करने वाले यात्रियों हो भी कोई कठिनाई ना हो। इस योजना से गांव के नागरिक को जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं और किसानों, मजदूर और शहर में पढ़ाई करने वाली छात्र-छात्राएं यह सभी के लिए लाभदायक होगा ।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य
झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ( Gram Gadi Yojana Jharkhand ) को शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में वाहन की सुविधा को आसान करना है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक प्रखंड और जिला मुख्यालय से शहर आने जाने की सुविधा आसानी से प्राप्त हो।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण व्यक्ति शहर जाने के लिए पहले से घर से निकल जाते हैं और मुख्य सड़क तक पैदल चलकर जाते हैं फिर वहां से वाहन यात्रा करने को मिलता है उस व्यक्ति को शहर वापस घर आते आते बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसे घर लौटने से पहले रात तक हो जाती है। ऐसे लोगों को ग्राम में ही वाहन मिल जाए तो उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की विशेषता / लाभ
- झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा किया गया ।
- इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिक को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
- झारखंड राज्य की विधवा महिला, HIV पॉजिटिव, सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी, सीनियर सिटीजन आदि के लिए इस योजना के माध्यम से आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई ।
- राज्य के नागरिक को निशुल्क एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए सुविधा होगी ।
- इस योजना के तहत वाहन चालकों को टैक्स में छूट कराई गई ।
- इस योजना के संचालन हेतु झारखंड सरकार द्वारा 4 करोड़ रुपए बजट का निर्धारण किया गया ।
- ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं को उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए शहर या प्रखंडों में आने-जाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई ।
- नए परिवहन खेलने के लिए लाभार्थी को 5% की छूट प्रदान कराई गई ।
- मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 7 से 42 सीट वाले वाहनों को चलाने पर रोड टैक्स छूट कराई गई है ।
- ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी को वाहन खरीदने पर 5% ब्याज छूट दी जाएगी तथा राज्य के विकलांग व्यक्तियों को परिवहन सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
- राज्य के लाभार्थी को वाहन चलाने के लिए रोड टैक्स के रूप में केवल एक रुपए का टोकन देना होगा।
राज्य के नागरिकों को किराए में दी जाएगी छूट
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत जो बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए गांव से शहर आना-जाना करते हैं, उन्हें किराया माफ किया जाएगा। और गांव की किसान अपने खेत में उगाई गई फसल को बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है, तथा दिव्यांगजन जिसके शारीरिक व मानसिक स्थिति से विकलांग 50% से ज्यादा है तथा विधवा महिलाएं और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को शहर आने जाने के लिए किराया में छूट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत इन सभी लोगों को गांव से शहर आने जाने में 100% छूट दिया जाएगा।
योजना के माध्यम से वाहन चालकों को टैक्स में मिलेगी छूट
Gram Gadi Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को टैक्स में छूट दी जाएगी तथा वाहन चालक को इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए टैक्स में 100% छूट दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति वाहन खरीदने में इच्छुक है और वह 20 लाख रुपए खरीदना चाहता है तो उसी स्थिति में उन्हें 40 लाख रुपए मार्जिन मनी 80% तक की लोन की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही लोन पर 5 वर्ष तक ब्याज पर 5% तक की छूट दी जाएगी। और मुख्यमंत्री योजना के तहत चालक के हितों को ध्यान में रखा जाएगा ताकि यात्रा करते समय यात्रियों को कोई भी तकलीफ ना आए और किसी को नुकसान ना हो।
निबंधन रोड परमिट ₹1 में जारी किया जाएगा
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा मात्र ₹1 में निबंधन और रोड परमिट जारी किया गया है। जिससे वाहन चालक को और बाकी नागरिकों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त होती है। गांव से शहर एवं जिला मुख्यालय वाहन परिचालन गति मिलेगी। निबंधन रोड परमिट में ज्यादा शुल्क होने के कारण लोग इसमें रुचि नहीं लेते लेकिन अब 6 सीटर से अधिक वाहनों में 50 हजार से अधिक निबंधन निशुल्क होगा। जिससे परमिट में बहुत अधिक मात्रा में पैसा लगता है।
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana से वाहन संचालकों को मिलेगा लाभ
वाहन की आयु | यात्री की क्षमता | वाहन चालक |
नई गाड़ी | 7 से 42 लोग | रोड टैक्स निशुल्क और परमिट टैक्स ₹1 |
15 से पुरानी गाड़ी | 10 से 21 लोग | रोड टैक्स निशुल्क और परमिट टैक्स ₹1 |
11 से 20 साल पुरानी गाड़ी | अधिकतम 22 लोग | रोड टैक्स निशुल्क और परमिट टैक्स ₹1 |
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana में प्रथम चरण में 500 वाहनों को किया शामिल
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ( Gram Gadi Yojana Jharkhand ) के तहत झारखंड सरकार द्वारा वाहनों की सुविधा में प्रथम चरण में ही 500 वाहन योजना में शामिल किए गए। जिससे वाहन संचालकों को अधिकतम निबंधन शुल्क में राहत मिलेगी। यह योजना के अंतर्गत झारखंड ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी के साथ-साथ विद्यार्थियों, मजदूरों और किसान भी यह योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
प्रखंड एवं जिला स्तर में समिति का गठन
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Gram Gadi Yojana) को सफल बनाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा जिला एवं प्रखंड समिति का गठन किया गया। जिसके लिए जिला कमिश्नर को जिला स्तर संगठन का अध्यक्ष बनाया गया । इसके बस एसोसिएट के प्रतिनिधि पंचायती राज पदाधिकारी DDC,DTO,LDM,BDO को सदस्य बनाया गया। और प्रखंड स्तर पर BDO को समिति अध्यक्ष बनाया गया । सभी समिति सदस्य इस योजना में चलने वाली वाहनों और संचालकों पर निगरानी रखेंगे।
राज्य नागरिक सुविधा के लिए बस स्टैंड भी बनाया गया
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार ग्रामीण लोगों के लिए बस स्टैंड भी बनाए । ताकि ग्रामीण नागरिक आसानी से वाहन पर बैठ सके। और इस योजना के अंतर्गत संचालित वाहनों का रंग अलग अलग होगा ताकि लोग वाहन को पहचान कर सकें।
Gram Gadi Yojana Jharkhand के पात्र लाभार्थी
- सीनियर सिटीजन
- विधवा महिलाएं
- किसान
- छात्र
- बेहतर चिकित्सा के सुविधा के लिए शहर जाने वाले लोग
- विकलांग नागरिक
- रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी
- मान्यता प्राप्त झारखंड के आंदोलनकारी
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- विधवा प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- सरकारी रिटायर्ड पर कर्मचारी प्रमाण पत्र
- छात्रा आईडी कार्ड
- वाहन चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
- HIV व्यक्ति
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना में आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना में आप आवेदन करने की इच्छुक है इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं । उन्हें अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने अभी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को शुरू करने की घोषणा की है। अभी इस योजना को लागू नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया जाएगा। अभी सरकार द्वारा इस योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी आती है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
Gram Gadi Yojana Jharkhand को वीडियो के माध्यम से देखें
आप झारखंड ग्राम गाड़ी योजना की जानकारी इस वीडियो के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ: Gram Gadi Yojana से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
इस योजना को किसके द्वारा प्रारंभ किया गया?
इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा प्रारंभ किया गया इस योजना के माध्यम से झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों मैं निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा कितना बजट निर्धारित किया गया है?
इस योजना के संचालन के लिए झारखंड सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है झारखंड सरकार ने पहले चरण में ही 500 वाहनों को संचालित किया गया है।
क्या इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं?
इस योजना के अंतर्गत झारखंड के सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसान, विकलांग व्यक्ति, छात्र छात्राएं निशुल्क परिवहन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?
कोई भी समस्या आने आने पर नागरिक विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा नागरिक ऑनलाइन भी अपनी समस्या दर्ज कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
- Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana
- Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
- Nrega Job Card list 2023
- TAFCOP Portal Login कैसे करें?
इस लेख के माध्यम से हमने Mukhyamantri Gram Gadi Yojana से संबंधित सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं। योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।