उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023: Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023

5/5 - (64 votes)

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023 (Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023) : हमारे देश के कई राज्यों में आए दिन बहुत से अपराध होते हैं। उनमें से एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है। यहां आए दिन अपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। इन अपराधियों की शिकायत पुलिस तक पहुंचाने में देरी हो जाती है। जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है तब तक वे अपराधी फरार हो जाते हैं इस समस्या को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डायल एफआईआर योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर की मदद से शिकायत दर्ज करके पुलिस की मदद जल्दी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के नागरिकों को अब एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब यह काम फोन से किया जा सकता है।

यदि आप इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े इस लेख के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023 क्या है, योजना के उद्देश्य, एफआईआर दर्ज कैसे करें, एफआईआर स्टेटस कैसे चेक करें, योजना के लाभ एवं विशेषताएं, UPCOP Mobile App क्या है (What is Upcop app) को विस्तार पूर्वक बताया है।

Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023

Table of Contents

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023 क्या है (Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए इस योजना की शुरुआत सितंबर 2018 में किया गया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक घर बैठे अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। राज्य के नागरिकों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह घर बैठे यह काम कर सकते हैं।

Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023

योजना का नामडायल एफआईआर योजना उत्तर प्रदेश
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरुआत वर्षसितंबर 2018
शुरुआत किसने कीमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
निरीक्षकपुलिस विभाग उत्तर प्रदेश
हेल्पलाइन नंबर112
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppolice.gov.in/

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों को कम करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक जल्द से जल्द घर पर ही अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं जिससे पुलिस इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित दंड दे सकें। जिससे राज्य में शांति बनी रहे।

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • डायल एफआईआर योजना उत्तर प्रदेश के शुरुआत से राज्य के नागरिक घर बैठे अपने फोन से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के पुलिस जल्द से जल्द घटनास्थल तक पहुंच जाएंगे।
  • पुलिस विभाग के कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी अपराधी पुलिस से खौफ खाएंगे।
  • राज्य के सभी नागरिक भय मुक्त जीवन जी पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से कानूनी व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सकेगी और राज्य में अपराध कम होंगे।
  • एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • डायल एफआईआर योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत लगभग 22000 पुलिस ऑफिसर को आईपैड प्रदान किए जाएंगे जिससे वह जल्द ही अपराधियों का डेटाबेस तैयार कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेगा इसमें बड़ी संख्या में अपराधियों की जानकारी शामिल होगी डेटाबेस में अपराधियों की पहचान और उनके अपराध की रिपोर्ट की जानकारी होगी।
  • इस योजना से राज्य के नागरिकों के हाथों में एक शक्ति होगी। वह अपराध होता देख तुरंत फोन निकालकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एफआईआर दर्ज करा सकता है ताकि पुलिस जल्द से जल्द वहां पहुंचकर अपराधियों को पकड़ सके।
  • अपराधियों की शिकायत करने के लिए पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी जाएगी।

डायल एफआईआर योजना के कार्य प्रक्रिया

जब कोई नागरिक इस योजना की मदद से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करेगा तो पुलिस इस पर तुरंत एक्शन लेगी। और घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द अपराधी की खोज करेगी। न्याय और कानून विभाग के द्वारा कहां गया है कि ऑनलाइन एफआईआर और नॉर्मल एफआईआर दोनों को एक जैसे ही इंपोर्टेंस दिया जाएगा पुलिस के पास अपराधियों का डेटाबेस पहले से ही तैयार होगा इसलिए उन्हें अपराधियों को पकड़ने में सहायता होगी इससे पुलिस की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

एफआईआर दर्ज कैसे करें

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए सरकार द्वारा दो निम्न प्रकार के माध्यम रखे गए हैं।

  • ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से
  • हेल्पलाइन नंबर की सहायता से

ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से

उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना में ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं।

  • उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना के अंतर्गत ऑललाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको citizen services का विकल्प दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।
  • Citizen services विकल्प में क्लिक करने के बाद आपको e-FIR का विकल्प दिख जाएगा यहां क्लिक करें।
  • फिर आप वहां create citizen login पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारियां को भरें।
  • पूछी गई जानकारियों को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • फिर username और password डालकर लॉगिन हो जाए फिर आप यहां e-FIR दर्ज कर सकते हैं।
  • एफआईआर अप्रूव्ड होने के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर SMS प्राप्त होगा।
  • SMS प्राप्त होने के बाद शिकायतकर्ता अपनी एफआईआर को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर की सहायता से

हेल्पलाइन नंबर से एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • हेल्पलाइन नंबर की सहायता से एफआईआर दर्ज कराने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने फोन से 112 नंबर को डायल करना होगा।
  • इस नंबर को डायल करने के बाद आपकी बात पुलिस विभाग के कस्टमर केयर सर्विस से होगी।
  • आप उन्हें अपना नाम, अपने क्षेत्र का नाम, नजदीकी पुलिस स्टेशन का नाम, और शिकायत करने का कारण बताकर आप एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।

इस प्रकार से आपका FIR दर्ज हो जाएगा है।

एफआईआर स्टेटस कैसे चेक करें

एफआईआर स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं जो निम्न प्रकार से हैं।

  • अधिकारिक वेबसाइट की सहायता से
  • UPCOP Mobile App की सहायता से

इन दोनों तरीकों से आप एफआईआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इनमें से UPCOP Mobile App की सहायता से आप सरलता से एफआईआर स्टेटस चेक कर सकते हैं इस ऐप में और भी 27 अन्य प्रकार की सुविधाएं आपको मिल जाएगी।

UPCOP Mobile App क्या है (What is Upcop app)

यह ऐप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित समस्या के हल के लिए बनाया गया है। इसमें आप ऑनलाइन शिकायत करना, एफआईआर स्टेटस चेक करना व अन्य 27 प्रकार की सेवाओं के लाभ ले सकते हैं।

UPCOP Mobile App कैसे डाउनलोड करें

UPCOP Mobile App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर ऐप पर जाएं।
  • वहां सर्च बार में UPCOP App सर्च करें।
  • अब आपके स्क्रीन में UPCOP App खुल जाएगा।
  • ऐप के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें।
  • अब यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

इस ऐप से आप उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पढ़े: उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023: Dial FIR Scheme Uttar Pradesh 2023

इस लेख के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना 2023 के सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं।

ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।

FAQ: उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना

Q : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना की शुरुआत सितंबर 2018 को हुई।

Q : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

Ans : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गई।

Q : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : उत्तर प्रदेश डायल एफआईआर योजना के हेल्पलाइन नंबर 112 है।

Q : एफआईआर का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans : एफआईआर का स्टेटस चेक करने के लिए आप UPCOP Mobile App में एफआईआर नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों मैं एक College स्टूडेंट हूं और मुझे आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सभी रीडर्स को सही और हिंदी सरल भाषा में जानकारी देने का प्रयास करता हूं।

Leave a Comment