छत्तीसगढ़ भू नक्शा तथा खसरा विवरण ऑनलाइन देखें: Bhu Naksha CG 2023, bhunaksha.cg.nic.in

5/5 - (106 votes)

Bhu Naksha CG: यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा राज्य की भूमि संबंधी विवरणों की जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिया गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भू नक्शा (Bhu Naksha CG) को देख सकते हैं। इस पोर्टल की सहायता से आप अपनी भूमि संबंधित जानकारी जैसे- भूमि के मालिक का नाम, प्लांट नंबर, जमीन का क्षेत्रफल, खसरा संख्या, पिता का नाम, धारणाधिकार, सिंचित क्षेत्र एवं असिंचित आदि सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से CG Bhunaksha से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के माध्यम से हमने छत्तीसगढ़ भू नक्शा (CG Bhu Naksha) क्या है?छत्तीसगढ़ भू नक्शा एवं खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?, खसरा विवरण कैसे निकाले?, Bhu Naksha CG मे लॉगइन कैसे करें? को विस्तार पूर्वक बताया है। इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Bhu Naksha CG
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Table of Contents

Bhu Naksha CG क्या है?

छत्तीसगढ़ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा हेतु एक पोर्टल ‘bhunaksha.cg.nic.in‘ को लांच किया गया है। आप इस पोर्टल की मदद से अपने जमीन के विवरण को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने भूमि के नजदीक के सभी जमीनों का नक्शा व विवरण को भी देख सकते हैं और इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते हैं।

CG Bhunaksha ऑनलाइन होने से छत्तीसगढ़ राज्य में जमीन की बिक्री एवं खरीदी में होने वाली धोखाधड़ी और भू माफियाओं पर रोकथाम लगा है। इसके अलावा पटवारी, लेखापाल तहसील और सरकारी कार्यालय में होने वाली घूसखोरी पर भी रोक लग रही है जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन

CG Bhunaksha Overview 2023

आर्टिकल का नामभू नक्शा छत्तीसगढ़ ( CG Bhunaksha )
संबंधित विभागराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़
उद्देश्यभू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान करना
साल2023
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के सभी भूमि मालिक
शुल्क राशिनिशुल्क
सुविधा का प्रकारछत्तीसगढ़ सरकारी सुविधा
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhunaksha.cg.nic.in/

CG Bhunaksha के लाभ

  • छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा Bhu Naksha Chhattisgarh देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे अब छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक अपने प्लांट, खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकता है।
  • लाभार्थी ऑनलाइन Bhu Naksha Chhattisgarh देखने के साथ-साथ इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।
  • छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की इस ऑनलाइन सुविधा से राज्य के नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अब छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अपनी भूमि के भू नक्शा देखने के लिए किसी पटवारी, लेखापाल या तहसील आदि के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन होने से राज्य में जमीन की खरीदी बिक्री में पारदर्शिता आई है और भू माफियाओं एवं अवैध कब्जे पर भी रोक लगा है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ( जिलेवार ) सूची | Chhattisgarh Bhu Naksha 2023

छत्तीसगढ़ के जिन जिन जिलों में भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी सूची नीचे दी गई है। जो निम्नलिखित है –

  • Bemetara ( बेमेतरा )
  • Bilaspur ( बिलासपुर )
  • Bastar ( बस्तर )
  • Baloda Bazar ( बलोदा बाजार )
  • Balod ( बालोद )
  • Dhamtari ( धमतरी )
  • Dantewada ( दंतेवाड़ा )
  • Durg ( दुर्ग )
  • Jashpur ( जशपुर )
  • Gariaband ( गरियाबंद )
  • Korba ( कोरबा )
  • Kondagaon ( कुंडागांव )
  • Kabirdham ( कबीरधाम )
  • Mungeli ( मुंगेली )
  • Koriya ( कोरिया )
  • Raigarh ( रायगढ़ )
  • Rajnandgaon ( राजनंदगांव )
  • Narayanpur ( नारायणपुर )
  • Mahasamund ( महासमुंद )
  • Surajpur ( सूरजपुर )
  • Surhuja ( सरगुजा )
  • Raipur ( रायपुर )
  • Sukma ( सुकमा )

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता

छत्तीसगढ़ भू नक्शा एवं खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhu Naksha Chhattisgarh को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है आप इस प्रक्रिया को Step By Step फॉलो करके Bhu Naksha CG देख सकते हैं।

  • भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने जिला, तहसील, RI, और गांव का चयन कर लेना है।
Bhu Naksha CG
  • चयन करने के पश्चात आपको नक्शा दिखाई देगा जिसे Zoom करके खसरा संख्या को सेलेक्ट करना है।
  • या फिर सर्च बॉक्स में Plot No. डालकर भी चयन कर सकते हैं।
  • अब आपको उस भूमि से संबंधित विवरण दिखाई देगा।
Bhu Naksha CG
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए ‘खसरा नक्शा’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं। ( Note:- प्रिंट का ऑप्शन शो नहीं होने पर CTRL+P दबाएं।)

Note: पोर्टल में मौजूद सर्च बॉक्स से प्लॉट संख्या डालने के बाद आप डायरेक्ट Plot का Information निकाल सकते है।

खसरा विवरण कैसे निकाले?

  • खसरा विवरण निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे कि ऊपर हमने भू नक्शा देखने की प्रक्रिया को बताया है उस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।
  • अब आपको रिपोर्ट के सेक्शन में खसरा विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है। (जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है)
Bhu Naksha CG
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा। यहां आपको जिला, तहसील, रा.नी और ग्राम का चयन कर लेना है।
Bhu Naksha CG
  • अब आपको दो विकल्प दिखाई देगा।
    • खसरा वार
    • नाम वार
  • इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें। और चुने गए विधायक के विवरण को बॉक्स में भरें।
  • अब देखें के बटन पर क्लिक करें।

Bhu Naksha CG मे लॉगइन कैसे करें?

यदि आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल मैं यूजर लॉगइन करना चाहते हैं तो आप यह बड़े आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास लॉगइन आईडी होना अनिवार्य है। अगर आपके पास लॉगइन आईडी है तो आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए ‘Login’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके पश्चात जिला और तहसील के नाम का चयन करें। चयन करने के बाद User ID तथा Password को डालें और ‘Login’ के बटन पर क्लिक करें।

Bhu Naksha CG

छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से देखें

यदि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद भी CG Bhu Naksha Online निकालने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं।

FAQ: CG Bhu Naksha से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Q: CG Bhunaksha नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

Ans : छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए इसके वेबसाइट पर जाता है उसमें पूछी गई जानकारी जैसे आपका जिला, तहसील और गांव सिलेक्ट करने के बाद आप अपने भूमि का भु नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं ।

Q: अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?

Ans : अपने कहते प्लांट में से देखने के लिए छत्तीसगढ़ भू नक्शा के अधिकारी की वेबसाइट मैं जा कर अपनी जमीन का खसरा नंबर डालकर आप नक्शा निकाल सकते हैं।

Q: भू नक्शा छत्तीसगढ़ से सम्बंधित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?

Ans : यदि आपके जमीन का भू नक्शा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो या इसमें कोई सुधार करवाना चाहते हैं तो आप अपने तहसील कार्यालय या पटवारी के पास संपर्क कर सकते हैं ।

Q: क्या सभी राज्यों के लिए उपयोगी है?

Ans : यह पोर्टल केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बनाया गया है इस पोर्टल से छत्तीसगढ़ राज्य के विवरण को निकाला जा सकता है।

Q: पोर्टल में कोई भी लॉगिन कर सकता है क्या?

Ans : पोर्टल में कोई भी व्यक्ति लॉगिन नहीं कर सकता केवल वही व्यक्ति लॉगिन कर सकता है जिसके पास लॉगइन आईडी हो ।

Q: प्लॉट विवरण गलत दिखाई दे तो क्या करना चाहिए?

Ans : अगर आपके प्लांट विवरण में गलत दिखाई दे तो आप विभाग के कार्यालय में जाकर या पटवारी के पास भी सुधर जा सकते हैं।

Q: साइट खुलने में देर होने पर क्या करना चाहिए?

Ans : साइट खोलने में देर हो जाने का कारण वेबसाइट के सर्वर डाउन होने की वजह से होता है यदि ऐसा होने पर आप कुछ देर बाद साइट खोलने का प्रयास करें।

Q: ROR का Full Form क्या है और CG भू नक्शा से क्या सबंध है?

Ans : ROR का फुल फॉर्म Record Of Rightsn है। CG भू नक्शा में जो भू रिकॉर्ड से संबंधित जो भी Application होता है। उसने छत्तीसगढ़ भु नक्शा पोर्टल पासवर्ड रिसेट करने में उपयोग करते हैं।

Q: छ.ग. खसरा नक्शा में डाउनलोड तारीख में दर्शाया रहता है?

Ans : यदि आप ऑनलाइन माध्यम से खसरा नक्शा का प्रिंट आउट निकालो आए हैं तो डाउनलोड तारीख प्रिंट आउट में दर्शाया जाता है ।

Q: खसरा नक्शा विवरण PDF में किस अधिकारी का हस्ताक्षर व पदमुद्रा का विकल्प रहता है?

Ans : छत्तीसगढ़ शासन और राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर व पदमुद्रा का विकल्प दीया रहता है ।

इसे भी पढ़ें

इस लेख के माध्यम से हमने Bhu Naksha CG से संबंधित सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं। योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों मैं एक College स्टूडेंट हूं और मुझे आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सभी रीडर्स को सही और हिंदी सरल भाषा में जानकारी देने का प्रयास करता हूं।

Leave a Comment