Balasaheb Thackeray Smriti Matoshree Gram Panchayat Yojana:- हमारे देश भारत में ज्यादातर जनसंख्या गांव में बसती है, सरकार इन गांव में बसे लोगों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू करती रहती है। अब महाराष्ट्र सरकार ने गांव के लिए एक ऐसे ही योजना की शुरुआत कर दी है, जिसका लाभ सीधे महाराष्ट्र के सामान्य नागरिकों तक तो नहीं पहुंचेगा, परंतु इस योजना के कारण उनके गांव के विकास में तेजी आएगी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना रखी गई है।
चलिए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर बाला साहब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना क्या है और बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना में आवेदन कैसे करें सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Balasaheb Thackeray Smriti Matoshree Gram Panchayat Yojana 2023
योजना का नाम | बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाना |
लाभार्थी | ग्राम पंचायत के लोग |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लॉन्च होगा |
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना 2023
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के गांव के विकास के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत के प्रधान को ग्राम पंचायत भवन निर्माण करवाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का नाम महाराष्ट्र के हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले स्वर्गीय श्री बाला साहब ठाकरे जी के नाम पर रखा गया है। ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है या फिर ग्राम पंचायत भवन जर्जर हो चुका है ऐसी ग्राम पंचायत में नए ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने योजना का विस्तार करते हुए इसे साल 2028 तक जारी रखने का आदेश भी पारित कर दिया है।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना का उद्देश्य
महाराष्ट्र एक बहुत बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है और यहां की एक बड़ी जनसंख्या गांव में भी रहती है, इसी कारण गांव के विकास का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। गांव के प्रधान के पास गांव की समस्या के निवारण एवं गांव के विकास के लिए चर्चा करने का स्थान रहना बहुत ही आवश्यक है इसी कारण महाराष्ट्र सरकार ने ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत भवन बनवाने के लिए बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना को शुरू किया है यही उनका उद्देश्य है।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना की राशि
महाराष्ट्र मंत्रालय की ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीश महाजन जी के द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि, जिस ग्राम पंचायत में 2000 से कम जनसंख्या है, उन ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए सरकार के द्वारा 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। और 2000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत में 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए दिया जाएगा। पहले 2000 से कम जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत में 15 लाख दिए जाते थे और 2000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत में 18 लाख रुपए दिए जाते थे।
Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना लाभ एवं विशेषताएं
- महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना को शुरू किया गया है और योजना का विस्तार किया गया है।
- इस योजना को वर्ष 2028 तक एक्सपेंड कर दिया है अर्थात बढ़ा दिया है।
- मंत्री ने कहा है कि, योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए सरकार सब्सिडी के अलावा अगर और भी अधिक पैसे की आवश्यकता होती है, तो सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की दूसरी योजना वित डिपार्टमेंट की निधि, जिला ग्राम विकास निधि, सांसद और विधायक निधि इत्यादि का इस्तेमाल ग्राम पंचायत के सरपंच कर सकेंगे।
- मंत्रिमंडल के द्वारा ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने के प्रावधान को मंजूरी दे दी गई है।
- वर्ष 2018 से लेकर 2022 के बीच में तकरीबन 1748 ग्राम पंचायत भवन निर्माण करने के लिए मंजूरी दी गई है।
- अभी तक इस योजना के अंतर्गत 38 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।
Balasaheb Thackeray Smriti Matoshree Gram Panchayat Yojana की पात्रता (Eligibility)
- बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना में सिर्फ महाराष्ट्र राज्य की ग्राम पंचायत ही पात्र है।
- इस योजना में 2000 से कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत एवं 2000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत भी पात्र है।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना दस्तावेज (Documents)
यह योजना व्यक्तिगत योजना नहीं है किसी योजना में आवेदन कोई भी समान नागरिक नहीं कर सकता इसलिए उसे किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई है इस कारण से अभी तक योजना की कोई भी आधिकारिक वेबसाइट नहीं लॉन्च की गई है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट लांच होने पर हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना को किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं शुरू की गई है बल्कि योजना के द्वारा सरकार ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपको इस योजना में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है यदि आपका ग्राम पंचायत पात्र है तो सरकार स्वयं ही इस योजना का लाभ आपकी ग्राम पंचायत को दे देगी।
Latest News
Balasaheb Thackeray Smriti Matoshree Gram Panchayat Yojana के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है की इस योजना के समय को आगे बढ़ा दिया गया है अब यह योजना 2027-28 तक इम्पेमेंटेड रहेगी। इस योजना को पहले सन 2018 से 2022 तक मंजूरी दी गई थी।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के लिए कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है, क्योंकि इस योजना को हाल ही में शुरू की गई है। यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने गांव के प्रधान से मिल सकते हैं और उनसे इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ
Q: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री योजना का फायदा किसे मिलेगा?
Ans: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री योजना का लाभ महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत को प्राप्त होगा।
Q: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना कौन से राज्य में शुरू की गई है?
Ans: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना महाराष्ट्र राज्य में शुरू की गई है।
Q: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans: बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत योजना की शुरुआत 2023 में हुई।
इसे भी पढ़ें
- Maharashtra Lek Ladki Yojana
- TAFCOP Portal Login कैसे करें?
- Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
- PM Kisan Tractor Yojana
इस लेख के माध्यम से हमने Balasaheb Thackeray Smriti Matoshree Gram Panchayat Yojana से संबंधित सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं। योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।