भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan in Hindi): राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के लोगों को अच्छी व कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का शुरुआत 13 दिसंबर 2015 को हुआ था। राज्य में कई लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं वे आर्थिक कमी के कारण ठीक से इलाज नहीं करा पाते इस समस्या के समाधान के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को लागू किया है यह योजना गरीब परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करेगी। इस योजना का मकसद राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य स्थिति को सुधारना है।
यदि आप इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े इस लेख के माध्यम से हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan in Hindi) क्या है, योजना के उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता लाभ एवं विशेषताएं को विस्तार पूर्वक बताया है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan in Hindi)
राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 13 दिसंबर 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को अच्छी वह सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के गरीब परिवार बढ़ती महंगाई के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते इसलिए सरकार ने यह योजना बनाई है ताकि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan Key Highlights
योजना का नाम | भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान |
योजना की शुरुआत | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना की शुरुआत वर्ष | 13 दिसंबर 2015 |
राज्य | राजस्थान |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | http://health.rajasthan.gov.in/home |
टोल फ्री नंबर | 18001806127 |
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को साधारण बीमारी के लिए 30,000 रुपये और गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना मे 1401 बीमारियों को शामिल किया गया है।
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में रोगी की जांच, इलाज, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन सभी प्रकार की सेवाएं शामिल की गई है।
- गरीब परिवार अपने स्वास्थ्य का अच्छे से इलाज करवा पाएंगे।
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी मरीजों का इलाज होगा चाहे मरीज की स्थिति पूर्व की हो या मौजूदा हो।
- इस योजना को पहले रोगी के खर्चों के लिए शुरू किया गया था लेकिन अब इसमें ओटीपी खर्चो को भी जोड़ा गया है।
- राज्य के लोग जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्रता मापदंड
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने हेतु कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
- यह योजना गरीब परिवार के लोगों के लिए है
- राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- राशन कार्ड
- आरएसबीवाई कार्ड
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है। आप अपनी किसी भी नजदीकी अस्पताल में जाकर के अस्पताल अधिकारियों से इस योजना के लिए आवेदन करवा सकते हैं।
अन्य पढ़े: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 से कैसे जुड़े? | Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan in Hindi- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023
- अमृत भारत स्टेशन योजना। अब रेल यात्रियों को होगी यात्रा करने में सुविधा
- युवा संगम पंजीकरण पोर्टल 2023
इस लेख के माध्यम से हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 के सभी जानकारी को बताने का प्रयास किया है आप इस योजना के संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी हम इस sarkarischemehindi.com वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं।
ऐसे ही सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं।
FAQ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
Q : राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans : इस योजना की शुरुआत 13 दिसंबर 2015 को हुई।
Q : राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?
Ans : राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है।
Q : राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
Ans : इस योजना के अंतर्गत साधारण बीमारी के लिए 30000 रुपए और गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं।
Q : राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ किन को मिलेगा?
Ans : राज्य के गरीब परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Q : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से कैसे जुड़े।
Ans : इस योजना से जुड़ने के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अस्पताल के अधिकारियों से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।